BCCI परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का हंगामा
BSSC परीक्षा रद्द करने की मांग छात्रों का हंगामा
शुभाष चौधरी : मुज़फ्फरपुर : आज बिहार के कई शहरों में बिहार एसएससी की परीक्षा हो रही थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही कई प्रश्नों के सेट लिक हो गये थे… लेकिन इनकी वास्तविकता को लेकर संदेह था.
परीक्षा खत्म होने के बाद जैसे ही पड़ताल की परीक्षार्थियों ने इसके सही होने की पुष्टि की… इसकी खबर जैसे ही परीक्षार्थियों को लगी सबों में हड़कंप मच गया. छात्रों में आक्रोश भर गया. वही मुजफ्फरपुर में भी छात्रों द्वारा BSSC की परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई. आक्रोशित छात्रों ने मुजफ्फरपुर ज़िले के लेनिन चौक पर धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया.
आपको बता दें कि जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया. काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास किया गया. इससे पहले भी पिछले रविवार को एसएससी की परीक्षा का पर्चा लीक हुआ था… जिसकी परीक्षा के बाद खुद परीक्षार्थियों ने ही सत्यता की पुष्टि की थी.
Leave a Comment