प्रभु के रेल से हो रहा शराब तस्करी का खेल

ट्रेन से हो रही है शराब तश्करी  बिहार में शराबबन्दी के बाद शराब तस्कर अब कर रहे है रेलवे ट्रेन से शराब की इसका   खुलास तब हुआ जब  अवध आसाम एक्सप्रेस से  मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी ने 22 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार । ।  गिरफ्तार युवक  की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र भटंडी गांव का रहने वाला शहजाद के रूप में हुई  जीआरपी थाना अध्यक्ष् ने बताया की गुप्त सुचना से मिली जानकारी के आधार पर की  विदेशी शराब की बड़ी खेप आरही है ईसी पर जाँच के क्रम में 22 बोतल विदेशी शराब सहित एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है

No comments

Powered by Blogger.