गायब लड़की हुई बरामद
D KUMAR MUZAFFARPUR. मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार मोहल्ला क्षेत्र से एक सप्ताह से गायब नाबालिक बच्ची रहस्मय तरीके से रेडलाइट एरिया से हुयी बरामद। परिजनों का कहना है कि घर का सामान लाने स्थानीय चौक पर गयी थी इसके बाद से गायब हो गयी काफी खोज बिन करने के बाद न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सुचना दिया। गुमसुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुट गयी थी ।इसी बीच आज शाम बच्ची बदहवास स्थिति में भागते हुये स्थानीय मोहल्ला वासियो की नज़र पड़ी उसने लड़की पर परी। स्थानीय लोगों ने लड़की को रोक कर परिजन को सुचना दिया परिजन लड़की को लेकर नगर थाना पहुँचे परिजनों के अनुसार बच्ची को अगवा कर एक बन्द कमरे में ऱखा गया था।
लड़की के भाई मोहम्मद हजरत ने बताया
वही पुलिस पूछ ताछ के बाद नगर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया पूछ ताछ में लड़की और उसके परिजन ने बताया कि लड़की को जबरन ले जाकर एक घर में रखा गया था और निकाह करने का दबाव दिया जा रहा था। लड़की और परिजनों के ब्यान के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर।लिया गया है उन आरोपियों पर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी
(आशीष आनंद नगर डी एस पी।)
Leave a Comment