सार्वजनिक जगहों पर नक्सलियों ने किया सिलेंडर बम प्लांट, सीआरपीएफ ने बम को किया डिफ्यूज
औरंगाबाद. देव प्रखंड मुख्यालय स्थित भीड़भाड़ वाले इलाके सूर्य कुंड तालाब के पास सोमवार सुबह नक्सलियों ने सिलेन्डर बम प्लांट कर दिया,जिससे पूरे देव बाजार में सनसनी फैल गई। इस जगह पर हमेशा काफी भीड़ रहती है। इसके एक ओर सूर्यकुंड तालाब है,जिसमें हमेशा सैंकड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचते हैं तो दूसरी ओर सब्जी बाजार है। जहां लोगों की भीड़ दुकानों पर लगी रहती है।
उक्त स्थान पर सिलेंडर बम प्लांट होने की खुफिया जानकारी सीआरपीएफ पटना को मिली थी। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को तत्काल दी गयी। फिर क्या था। सीआरपीएफ 153वीं/बी बटालियन के डिप्टी कमाडेंट सरवर खान,सहायक कमांडेंट आरपी सुमन व देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लावारिश हालत में पांच किलोग्राम का सिलेंडर पड़ा था,जिसमें रेगुलेटर भी लगी हुई थी। इसके बाद अधिकारियों ने जांच किया,जिससे प्रथम दृष्टतया बम होने की आशंका नहीं हुई।
हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह की कोताही न करते हुए तत्काल इसकी सूचना एसपी सत्य प्रकाश को दी। इसके बाद एसपी सत्य प्रकाश ने डेहरी सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायर्ड टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद डॉग स्क्वायर्ड टीम के जांच में भी एक्सप्लोसिव होने की बात नहीं मिली। फिर भी अधिकारियों ने उक्त सलेन्डर को सार्वजनिक स्थान से हटाकर कुछ दूर खाली खेत में ले गये। जहां सैंड बैग से घेरकर डिफ्यूज किया गया। डिफ्यूज के दौरान काफी तेज धमाका हुआ,जिससे पूरा इलाका दहल उठा।
Leave a Comment