SUSPECTED DETH
D KUMAR MUZAFFARPUR. मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मद पुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर मिश्रा टोला में 40 वर्षीय शिक्षिका की संदिग्ध मौत ॥महिला के मैके वालो ने आरोप लगाया हत्या कर शव को पंखा में लटकाने का आरोप ॥
गन्नीपुर निवासी स्वर्गीय शिवबालक सिंह की पुत्रवधु नीलम सिंह के रूप मे पहचान हुई ईस महिला के पति राजेश सिंह कई वर्षों से लापता हैं ॥दो मंजिले मकान के पहले तल्ले पर म्रितका अकेले रहती थी वहीं उसी मकान के बगल के रूम में म्रितका की सास रहा करती हैं ॥आज जब महिला अपने रूम से नहीं निकली तब सास विद्या सिंह ने अंदर जाकर देखा तो महिला ने दुपट्टा के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर रखी थी ॥घटनास्थल पर पहुंचे म्रितका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है ॥
पुलिस ने एफ एस एल की टीम के साथ शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ॥
मृतका का भाई अविनाश सिंह ने बताया की हत्या की गयी है
वही मृतका की शास ने कहा की कोई विवाद नही है अपने सुसाइट कर ली है ॥
मृतका की सास उषा देवी
Leave a Comment