चीन की जद में भारत-US: नई रॉकेट फोर्स ने की एडवांस बैलिस्टिक मिसाइल की ड्रिल FEB 06/2017


शुभाष चौधरी/नई दिल्ली/बीजिंग. चीन की नई रॉकेट फोर्स ने एडवांस DF-16 मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल के साथ एक्सरसाइज की है। इसकी रेंज 1000 km से ज्यादा है। इस मिसाइल की जद में भारत के साथ जापान और अमेरिका भी आते हैं। पीएलए ने जारी किया वीडियो...
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने हाल ही में हुई इस एक्सरसाइज का वीडियो जारी किया है।
चीन ने नई रॉकेट फोर्स तैयार की है। उसी ने इस एक्सरसाइज को अंजाम दिया है।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अब तक वेपन्स सिस्टम को लेकर गोपनीयता बरतती आई है, लेकिन इस बार उसने ऐसा नहीं किया।
पीएलए ने बाकायदा वीडियो जारी कर इस एक्सरसाइज का खुलासा किया है।
चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली ने सोमवार को पब्लिश अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस एक्सरसाइज का एक मकसद रासायनिक और जैविक युद्ध के साथ उपग्रह टोही विमानों का मुकाबला करना भी था।

No comments

Powered by Blogger.