ट्रम्प के ट्रेवल बैन के खिलाफ Microsoft, Apple, Google समेत 97 कंपनियों ने किया केस Feb 06,2017

हिमांशु सिंह/मुजफ्फरपुर/अमेरिका: सैन फ्रांसिस्को. सिलिकॉन वैली की टॉप टेक कंपनियों ने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के कॉन्ट्रोवर्शियल इमिग्रेशन ऑर्डर के खिलाफ यूएस की कोर्ट में केस दायर कर दिया है। बता दें कि पिछले दिनों ट्रम्प ने 7 मुस्लिम देशों से एंट्री पर 90 दिन का बैन लगाया था। अदालती फैसलों के बाद ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने भले ही यह फैसला वापस ले लिया है, लेकिन 97 कंपनियों ने ट्रम्प के ऑर्डर के आधार पर सवाल उठाते हुए केस फाइल किया है। इन 97 कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, गूगल जैसी कंपनियां शामिल हैं। क्यों किया गया केस...
यूएस की कोर्ट में दायर केस में इन कंपनियों ने कहा है कि ट्रम्प का इमिग्रेशन ऑर्डर अमेरिकी कॉन्स्टिट्यूशन और उसके कानून के खिलाफ था।
इन कंपनियों ने यूएस की नाइंथ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में यह केस दायर किया।
ये वही कोर्ट है जिसने ट्रम्प के ट्रेवल बैन को बहाल करने की यूएस एडमिनिस्ट्रेशन की इमरजेंसी रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया था।
कोर्ट ने ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन और टेक कंपनियों, दोनों से इस मामले में दलीलें पेश करने को कहा है।

No comments

Powered by Blogger.