सिवान में पूर्व मुखिया सहित एक को गोलियों से भुना

सूबे में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम हो या खास अपराधी किसी को नहीं बख्शते. दरअसल सिवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र में अहले सुबह हथियारबंद अपराधियों ने पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया और उनके साथी को गोलियों से भून डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए.

घटना में पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उनके दोस्त अजय यादव को स्थानीय लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है

No comments

Powered by Blogger.