आईसा ने cm का पुतला फूंका

आइसा ने नितीश का पुतला फूंका। MD IMRAN AHAMD MUZAFFARPUR

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा रद्द करने व् छात्र नेताओं पर से मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर आइसा ने बुधवार को कल्याणी चौक पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला फूंका। इससे पहले हरिसभा चौक स्थित कार्यालय से जुलुस निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए कल्याणी चौक पहुंचा। जहाँ सभा को संबोधित करते हुए आइसा विश्विद्यालय प्रभारी व् नगर संयोजक मधुसुदन ने कहा की शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। भाजपा सरकार हो या तत्कालीन बिहार सरकार सभी संलिप्त है।टॉपर घोटाला से सरकार का चेहरा उजागर हो गया।29 जनवरी की परीक्षा व् 5 फरवरी की परीक्षा का पर्चा लीक होना इसका सबूत है। बिहार सरकार बीएसएससी की परीक्षा रद्द करे और आयोग कार्यालय पर विरोध कर रहे आइसा नेताओं पर किया गया मुकदमा वापिस लें। अन्यथा हमलोगों का आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर संतोष कुमार, राजा वारसी,बिकेश,समर हुसैन व् हैदर अली मौजूद रहें।

No comments

Powered by Blogger.