राष्ट्रीय धरोहर को बचाने के लिए उठाएंगे विधानसभा में आवाज:सुरेंद्र राय

डिम्पल/मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस चिताभूमि पर कारसेवा करने आए औराई विधायक सुरेंद्र राय ने कहा कि यह पुण्यभूमि राष्ट्रिय धरोहर है यहाँ पर खाली पड़े जितनी भी सरकारी जमीन है उसमें एक सुन्दर शहीद पार्क एवं सभी शहीदों का प्रतिमा लगना चाहिए।यह काम जल्द से जल्द हो उसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा।आजादी के इतने दिनों तक यह पुण्यभूमि उपेक्षित रहा जिसके लिए हमे अफसोस है उन्होंने कहा कि चिताभूमि के विकाश के लिए यह मुद्दा विधान सभा में भी उठाएंगे ।समिति के संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकु शुक्ला ने कहा कि औराई विधायक श्री सुरेंद्र राय ने आज शहीद के चिताभूमि पर आकर कारसेवा किया एवं समिति के मांग को जिलाधिकारी एवं विधानसभा में उठाने की बात कही इससे समिति के सभी सदस्यों का हौसला बढ़ा है इसके लिए श्री सुरेन्द्र राय को समिति की ओर से मै धन्यवाद देता हूँ।सह संयोजक साकेत सिंह ने कहा की आज हमारा देश शहीद खुदीराम बोस जैसे महान क्रांतिकारियों के कारण ही आजाद हुआ है इस पुण्य भूमि के विकाश एवं सौंदर्यीकरण के लिए सभी पार्टी एवं क्षेत्र के लोगों को आगे आना चाहिए।इस अवसर पर समिति के रंजीत कुमार,आदित्य किशोर,मोनु महतो,विजय सिंह,भगवती सिंह,शौरभ कुमार,प्रमोद महतो,लांगर साह, टुनटुन साह सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments

Powered by Blogger.